बीना-गुना मेमो रुठियाई तक बढऩे के साथ 13 ट्रेनों के हुए ठहराव
अशोकनगर। अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव और बीना-गुना मेमू स्पेशल ट्रेन का रुठियाई स्टेशन तक विस्तारित सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने अशोकनगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। क्षेत्रिय सांसद सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा किये गए विकास कार्यो के संबंध में संबोधित किया। इस अवसर पर भोपाल मण्डल के रेल प्रबंधक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान रेल अधिकारियों की मौजूदगी में सिंधिया ने विभिन्न गाडिय़ों के ठहराव की घोषणा की। गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, अशोकनगर स्टेशन पर हर शुक्रवार को 04: 28 बजे आगमन और 04:30 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर शुक्रवार को 22:18 बजे आगमन और 22:20 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर शनिवार को 10: 43 बजे आगमन और 10:45 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 22194 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बदरवास स्टेशन पर हर शनिवार को 19: 18 बजे आगमन और 19:20 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, अशोकनगर स्टेशन पर हर रविवार को 09: 46 बजे आगमन और 09: 48 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 20482 तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर रविवार को 16:18 बजे आगमन और 16: 20 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर सोमवार को 00: 25 बजे आगमन और 00: 27 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर सोमवार को 18: 10 बजे आगमन और 18:12 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बदरवास स्टेशन पर हर सोमवार को 21: 04 बजे आगमन और 21: 06 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर मंगलवार को 05: 23 बजे आगमन और 05: 25 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 20961 उधना-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बदरवास स्टेशन पर हर मंगलवार को 21.04 बजे आगमन और 21.06 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, मुंगावली स्टेशन पर हर बुधवार को 06.12 बजे आगमन और 06.14 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 20962 वाराणसी-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बदरवास स्टेशन पर हर गुरुवार को 06: 35 बजे आगमन और 06: 37 बजे प्रस्थान। गाड़ी संख्या 61611 बीना-रुठियाई मेमू स्पेशल ट्रेन 08.55 बजे रुठियाई पहुचेगी और गाड़ी संख्या 61612 रुठियाई-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 09.45 बजे रुठियाई से प्रस्थान करेगी।
टिप्पणियां