तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो भाइयों की मौत
पलामू।पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बान्दुबार सरैया में डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ बुधवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में कार में बैठे दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है। मृतकों की पहचान पांकी के हुरलौंग गांव निवासी चचेरे भाई नंदेश भुइयां और अवधेश भुइयां के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में राकेश भुइयां, काशी भुइयां (दोनों लेस्लीगंज निवासी) और चालक धर्मेंद्र कुमार (गेठा लेस्लीगंज) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की स्पीड ज्यादा थी। कार हरियाणा नंबर की है। उसके पीछे के शीशे पर अधिवक्ता लिखा हुआ है।
टिप्पणियां