हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को, बजट सत्र से पहले अहम फैसलों की उम्मीद

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को, बजट सत्र से पहले अहम फैसलों की उम्मीद

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार यानी तीन मार्च को राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर दो बजे शुरू होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। चूंकि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है, इसलिए यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसे मंजूरी देने के लिए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देना आवश्यक है। इस बैठक में अभिभाषण के मसौदे को स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा आगामी बजट में की जाने वाली घोषणाओं पर भी चर्चा होगी और इन्हें कैबिनेट की मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। ऐसे में इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है।

नई कार्यकारिणी को लेकर दिल्ली में मंथन
इस बीच मुख्यमंत्री सुक्खू आज रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वह पार्टी हाईकमान के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल बीते दो दिनों से शिमला में डेरा डाले हुए थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मौजूदा स्थिति का आकलन किया। पाटिल ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन आगामी 15 दिनों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू तीन मार्च को दिल्ली से लौटने के बाद कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप  विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत