जन औषधि केंद्र में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

जन औषधि केंद्र में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर पिस्तौल के बल पर दुकानदार से हजारों की नकदी लूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस की टीम ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरिया निवासी बसाखा राम, जीता सिंह, संगरूर जिले के गांव बलरां निवासी गोरा तथा तोला बोला निवासी राजवीर के रूप में हुई है। इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 19 फरवरी को पुराना मॉडल टाऊन टोहाना निवासी सौरभ मित्तल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी रेलवे रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के नाम से दुकान है। शाम को वह दुकान पर बैठा था तो उसी दौरान 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाई लेने के बहाने आए। इनमें से दो युवक दुकान के अंदर घुस गए जबकि एक युवक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा रहा। दुकान में घुसे दोनों युवकों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दुकान में घुसते ही एक युवक ने उसे पिस्तौल दिखाई और दुकान के गल्ले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जितने भी रुपये है, वह उसे निकाल दे दे। इसके बाद युवक ने गल्ले व उसकी जेब से करीब 70 हजार रुपये की नकदी निकाल ली और फरार हो गए।डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर खेत में बैठकर योजना बनाई थी कि टोहाना में लूट की वारदात करेंगे जिसके बाद वे पांचों दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ गए। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों में दो आरोपी दुकान में चले गए तथा एक बाहर खड़ा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर सौरभ से 70 हजार की नकदी लूट ली थी जिसके बाद वे फरार हो गए थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बसाखा और गोरा को कन्हडी गांव व दो आरोपी जीता और राजबीर को कुल्हडिय़ां, पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और पिस्तौल को बरामद किया जाएगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां