महिला की चाकू घोपकर हत्या

महिला की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके स्थित जौहरीपुर पुलिया के पास सोमवार सुबह एक महिला की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस को मृतका के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9.08 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जौहरीपुर पुलिया के पास एक महिला को किसी ने चाकू मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। घटनास्थल पर क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
  फिरोजाबाद,सामाजिक एवं सोशलिस्ट टीम द्वारा नेक कार्य करते हुए सड़कों पर घूमने वाली गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण 
5 माह पूर्व संदिग्ध मौत मामले में जहर से मौत की हुई पुष्टि 
कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का ईनामी गौतस्कर बदमाश गिरफ्तार