हम देश या राज्यों की सीमाएं तय नहीं करते : हाई कोर्ट

हम देश या राज्यों की सीमाएं तय नहीं करते : हाई कोर्ट

- हरियाणा-पंजाब के मानचित्रों को फिर से बनाने की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब राज्यों के मानचित्रों को फिर से बनाने और उनकी राजधानियों के साथ-साथ इन राज्यों के हाई कोर्ट को ट्रांसफर करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दी है। कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका खारिज करने का आदेश दिया।

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हम देश या राज्यों की सीमाएं तय नहीं करते हैं। वैसे भी यह संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है। हम इसके लिए कोई निर्देश जारी नहीं करेंगे। हाई कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 3 के मुताबिक किसी भी राज्य की सीमा को बदलने का अधिकार संसद को है। हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट विधायिका को ऐसा करने का कोई आदेश जारी नहीं कर सकती है कि कौन सा हाई कोर्ट कहां स्थापित होगा।

यह याचिका जेपी सिंह ने दायर की थी। याचिका में मांग की गई थी कि पंजाब और हरियाणा के लिए एक हाई कोर्ट की बजाय अलग-अलग हाई कोर्ट गठित किया जाए और पंजाब के लिए अलग हाई कोर्ट जालंधर में स्थापित किया जाए। फिलहाल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के लिए एक ही हाई कोर्ट है।

याचिका में कहा गया था कि मेरठ दिल्ली के मुकाबले लखनऊ से काफी दूर है और मेरठ के लोगों को न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए लखनऊ जाने में ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में यूपी के मेरठ कमिश्नरेट, हरियाणा के सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम को दिल्ली के साथ जोड़ दिया जाए और चंडीगढ़ को हरियाणा में शामिल कर दिया जाए। याचिका में मांग की गई थी कि हरियाणा की राजधानी कुरुक्षेत्र में शिफ्ट की जाए। याचिका में कहा गया था कि अमृतसर के लोगों प्रशासनिक कार्यों के लिए चंडीगढ़ आने में परेशानी का सामना करना होता है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का इंतजार बढ़ा, मैदानी इलाकों में एक हफ्ता नहीं बरसेंगे बादल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी कहर बरपा रही है और कई स्थानों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है।...
असंतुलित कार ने दो पहिया वाहन को चपेट में लिया, दो युवकाें की मौत
सुनसान बहियार में मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत