विदेश मंत्री जयशंकर दो दिन की नेपाल यात्रा पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर दो दिन की नेपाल यात्रा पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार से अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा का उद्देश्य कनेक्टिवटी, डिजिटल भुगतान और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का बढ़ाना होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद के निमंत्रण पर चार और पांच जनवरी को काठमांडू की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की समीक्षा के लिए भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि सौद जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। काठमांडू में विदेश मंत्री राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नेपाल की प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों से भी मुलाकात करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल क्षेत्र में रणनीतिक हितों के लिए भारत के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के बीच सदियों पुराना रोटी-बेटी का संबंध है। चारों ओर से जमीन से घिरा नेपाल माल व सेवाओं के परिवहन के लिए पूरी तरह से भारत पर निर्भर है।

 
Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
न्यूयॉर्क। संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से भारी तबाही हुई है। सब-वे और राजमार्गों पर...
वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण 5000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री काठमांडू में फंसे
रिश्वत मांगने संबंधि ऑडियो सामने आने के बाद मंत्री राजकुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा
पुलिस चौकी के निर्माण को रोकने के लिए चौकी के भीतर छोड़ा जिंदा सांप
कांवड़ियों ने थाने में घुसकर दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई और अभद्रता की
गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी