भूकंप के झटके से सदमें में ये एक्टर, जताया अफसोस और कही ये बात…
नई दिल्ली। जापान के लिए नया साल 2024 भयंकर तबाही लेकर आया। 1 जनवरी को लगातार कई झटकों ने देश को हिलाकर रख दिया। जापान में भूकंप से आई तबाही का भयानक मंजर देखने को मिल रहे है। इस बीच साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर ने एक चौंकाने वाली बात साझा की। आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर ने बताया कि वो कई दिनों से जापान में रुके हुए थे। भूकंप आने के बस कुछ घंटे पहले वो वहां से रवाना हुए थे।
सदमें में जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर ने 2 जनवरी की रात जापान में आए भूकंप को लेकर ट्वीट किया है। इस होश उड़ा देने वाली घटना के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वो बुरी तरह शॉक्ड हैं। एक्टर ने घटना को लेकर अफसोस जताया और जल्द ठीक होने की बात कही।
बाल- बाल बचे एक्टर
जूनियर एनटीआर ने कहा, “आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों की खबर से गहरा सदमा लगा है। पिछला पूरा हफ्ता वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहा हूं। मजबूत रहो, जापान।”
जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर कई प्रोजक्ट्स पर काम कर रहे हैं। न्यू ईयर पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा से जुड़ी अपडेट शेयर की। एक्टर ने फिल्म और टीजर की रिलीज डेट का एलान किया।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां