दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद व प्रहलादपुर क्षेत्र में पहॅुची विकसित भारत संकल्प यात्रा
केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों ने उठाया लाभ...
On
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आग्रह अनुसार गरीबों तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ पहॅुचाने हेतु आज विकसित भारत संकल्प यात्रा दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के तुगलकाबाद व प्रहलादपुर वाडर् पहॅंुची। इस दौरान लाल कुआं नियर धमर्कांटा प्रहलादपुर एवं एमसीडी प्राइमरी स्कूल कांगर मोहल्ला तुगलकाबाद गाॅंव में केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वाले छोटे सड़क विक्रेताओं के लिए लोन कैम्प, गरीब रोगियों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु स्वास्थ्य जांच कैम्प, पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की माताओं को पोषण आहार वितरित
कैम्प, मुद्रा बैंक योजना से युवाओं को स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया, पीएम विश्वकमार् योजना के तहत कामगारों को निशुल्क औजार व काम करने के लिए ऋण उपलब्ध कराना, उज्जवला योजना के तहत सभी जरूरतमंद गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध कराना एवं दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु पंजीकरण कैम्प आयोजित किए गए।जहाॅं क्षेत्रीय जनता ने योजनाओं का लाभ व योजनाओं की पूणर् जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी ने
लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी, ऊजार्वान, एवं दूर दृष्टि रखने वाले मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लगभग दस वषार्े के अथक प्रयास से भारत
विकसित राष्ट्र की दहलीज पर कदम रख चुका है। मोदी सरकार के ऐतिहासिक अमृत काल वषर् के समापन पर विकसित भारत की दिशा में हम तेजी से अग्रसर हैं। इसमें सब का साथ सबका विकास और देश का सवांर्गीण उत्थान मोदी जी के सपनों का भारत उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से संभव हो रहा है। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं से गरीब व्यक्ति को मिले लाभ के विषय में बताया कि अब तक गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 10 करोड़ परिवारों में उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन दिए गए, गाॅवों में हर गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 12.5 करोड़ घरों में शौचालयों का निमार्ण करवाया गया,
जिनके पास कच्चे मकान थे ऐसे अभी तक 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान की व्यवस्था हुई, रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले भाई-बहनों को बगैर ब्याज बगैर गारन्टी पीएम स्वनिधि योजना से बैंकों द्वारा 10 हजार का लोन जैसी सुविधाओं से गरीब की मदद की जा रही है और 10 हजार रू0 का लिया गया ऋण समय पर व आॅनलाइन माध्यम से लौटाने पर केवल 8800 रू0 का भुगतान करना होगा जिसमें 1200 रू0 का लाभ गरीब विक्रेता को होगा। ऐसी दजर्नों जनकल्याणकारी याजनाओं का लाभ गरीब तक पहुॅच रहा है।
Tags: new delhi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 22:34:43
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
टिप्पणियां