तीन दिन बाद खुली थोक सब्जी मंडी, ग्राहकों को मिली राहत
धमतरी। त्योहारी सीजन के चलते थोक सब्जी मंडी श्यामतराई 13 नवंबर से बंद थी। तीन दिन बाद 16 नवंबर को मंडी खुली। मंडी खुलने के बाद सब्जियाें की यहां आवक पूर्व की तरह हुई। सब्जियाें की पर्याप्त आवक होने से स्थानीय सब्जी बाजार में सब्जियों की कीमत कुछ कम हुई है। कीमत कम होने से लोगों को राहत मिली है। ठंड के मौसम में सब्जियों की कीमत कम रहती है। थोक सब्जी मंडी श्यामतराई के बंद होने से शहर का सब्जी बाजार पूरी तरह से लोकल आवक पर निर्भर हो गया था। आवक कम होने के चलते सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी थी। थोक सब्जी मंडी के बंद होने के चलते दीवाली के दूसरे दिन सोमवार से ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, इससे लोगाें को बढ़ी हुई कीमत में सब्जियां खरीदनी पड़ी। तीन बाद 16 नवंबर को मंडी खुलने के बाद यहां सब्जियों की आवक बढ़ी है। थोक सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि दीवाली पर्व के चलते धमतरी थोक सब्जी मंडी 13 से 15 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। गुरूवार से मंडी खुली है। मंडी में सब्जियों की पर्याप्त आवक हुई है। आवक बढ़ते ही सब्जियों की कीमत कम होने लगी है।
मालूम हो कि शहर के सब्जी बाजार में तीन दिनों तक सब्जियों की कीमत बढ़ी हुई रही। बाजार में बरबटटी 40 रुपये प्रति किलो, लाल भाजी 40 रुपये प्रति किलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो से लेकर 50 रुपये प्रति किलो, कददू 30 रुपये प्रति किलो, पालक भाजी 40 रुपये प्रति किलो से लेकर 50 रुपये प्रति किलो, करेला 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, पत्ता गोभी 30 रुपये प्रति किलो, फूल गोभी 40 रुपये प्रति किलो, परवल 30 रुपये प्रति किलो, मटर 50 रुपये प्रति किलो, ढेंस 50 रुपये प्रति किलो, मुनगा 60 रुपये प्रति किलो, आलू 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 40 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी। आवक होने से अब सब्जियों की कीमत में 20 प्रतिशत तक की कमी आ गई है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां