एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा।सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में सक्रिय एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आज शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। जिसमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित व नक्सली हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में महिला नक्सली भण्डारपदर आरपीसी सीएनएम सदस्य माड़वी मासे(25 वर्ष) पति माड़वी देवा , निवासी थाना भेजी जिला हसुकमा, एक लाख का इनामी कोराजगुड़ा (38 वर्ष)आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ,पिता स्व. पदाम जोगा, निवासी थाना भेजी जिला सुकमा एवं पांताभेजी आरपीसी सदस्य सोड़ी हड़मा (25 वर्ष) पिता स्व. हुंगा 25 वर्ष निवास थाना भेजी जिला सुकमा शामिल हैं।इन्होने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एडीओपी परमेश्वर तिलकवार, सीआरपीएफ 219 वाहिनी सहायक कमांडेंट दुराई मुर्गन के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता रााशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
टिप्पणियां