वोटिंग पर तीसरी आंख की नजर, 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग

वोटिंग पर तीसरी आंख की नजर, 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग

कोरबा। जिले में चल रहे मतदान के बीच पोलिंग बूथों में पल पल की निगरानी की जा रही है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा और निर्बाध मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए तीसरी नजर यानी कैमरों की मदद ली जा रही है। जिला प्रशासन से जारी जानकारी के अनुसार जिले के 50 प्रतिशत केंद्रों अर्थात 541 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग से नजर रखी जा रही है। नगर निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) के निर्देशन में टीम जिले के आधे मतदान केंद्र की लगातार निगरानी कर रही है। जिला मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदान गतिविधियों पर सटीकता से निगरानी किए जा रहे हैं और किसी प्रकार की आवश्यकता पर तत्काल पूर्ति करने दिशा निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां