गंगरेल बांध से भरे जाएंगे जिले के 350 तालाब,निस्तारी के लिए गंगरेल बांध से छूटा पानी

गंगरेल बांध से भरे जाएंगे जिले के 350 तालाब,निस्तारी के लिए गंगरेल बांध से छूटा पानी

धमतरी।भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। शहर व गांवों के सूखते तालाबों को भरने व गिरते भू जल स्तर में सुधार लाने के लिए धमतरी समेत प्रदेश के चार जिलों के लिए गंगरेल बांध से निस्तारी पानी छोड़ा गया है। प्रति सेकेंड बांध से रूद्री बैराज में 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है यहां से महानदी मुख्य नहर में पानी जा रहा है, जल्द ही सहायक नहरों से शहर व गांवों के तालाबों में निस्तारी पानी पहुंचेगा, इससे तालाबों की सेहत में सुधार आएगा। 20 दिनों तक निस्तारी पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है, ताकि गिरते भू जलस्तर की सेहत सुधर सके। तेज गर्मी और भारी उमस के चलते शहर व गांवों के तालाबों में भरा पानी तेजी के साथ सूख गया है। ज्यादातर तालाबों में जलभराव पहले से काफी कम है, ऐसे में गांवों में निस्तारी संकट शुरू हो गया है। धमतरी जिले में 505 हैंडपंप बंद-बढ़ती गर्मी के चलते जिले में सवा मीटर भूजल स्तर नीचे चला गया है, इससे धमतरी जिले में 505 हैंडपंप बंद हो चुके हैं। कई बोर पंप हांफने लगे हैं। कई गांवों में पेयजल संकट शुरू हो चुका है। नागरिकों द्वारा शासन से निस्तारी पानी छोड़ने की मांग की थी। लोगों की मांगों को देखते हुए जिला प्रशासन व जल उपभोक्ता समिति की सहमति पर जल संसाधन विभाग ने एक अपै्रल से निस्तारी पानी के लिए गंगरेल बांध से पानी छोड़ जा रहा है।

इस संबंध में जल संसाधन विभाग के ईई आशुतोष शाश्वत ने बताया कि निस्तारी व पेयजल के लिए गंगरेल बांध में पर्याप्त जलभराव है। गंगरेल बांध पर वर्तमान में 12 टीएमसी से अधिक जलभराव है। इसके अलावा माड़मसिल्ली, दुधावा व सोंढूर बांध में भी पानी है। एक अपै्रल को 700 क्यूसेक, दो अपै्रल को 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। तीन अप्रैल को सीधे 3000 क्यूसेक पानी प्रति सेंकेंड गंगरेल बांध से रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। रूद्री बैराज से महानदी मुख्य नहर से होते हुए यह निस्तारी पानी प्रदेश के चार जिलों में पहुंचेगा। धमतरी जिले के 222 गांवों के 350 तालाब इस निस्तारी पानी से भरेगा। वहीं बालोद, रायपुर और बलौदा बाजार जिले तक निस्तारी पानी महानदी मुख्य नहर से होते हुए पानी पहुंचेगा। 20 दिनों तक लगातार निस्तारी पानी महानदी मुख्य नहर से इन जिलों के तालाबों को भरने के लिए पानी जाएगा। निस्तारी पानी छोड़ने से धमतरी समेत प्रदेश के चार जिलों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप  विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत