75 साल पुराने गणेश मंदिर की चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शुरू, निकली आकर्षक शोभायात्रा
75 साल पहले हुई थी गणेश मंदिर की स्थापना
गणेश मंदिर स्थापना पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा
धमतरी। गणेश चौक स्थित 75 साल पूर्व स्थापित गणेश मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 जनवरी से शुरू हुआ है। यह महोत्सव 23 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन शाम छह बजे नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल अलग-अलग वेशभूषा धारण किए हुए युवा आकर्षण का केंद्र रहे। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। 21 जनवरी को सुबह नौ बजे से देवस्थापना पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, शैयाधिवास होगा। 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में आचार्य पंडित महेश तिवारी के विशेष मंत्रोच्चार के बीच देव शिखर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। हवन यज्ञ के बाद पूर्णाहूति होगी। चौथे दिन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। शाम सात बजे मंदिर के समक्ष कृष्णाय अर्पण भजन ग्रुप धमतरी की भजन संध्या होगी।
मंदिर समिति के कार्यकर्ता देवा बावने, रवि कसार, कुंदर कसार, राजा नामदेव ने बताया कि गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर की स्थापना 75 साल पहले किया गया था। यहां एक छोटा सा मंदिर बनाकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। इस मंदिर में रोजाना नामदेव पारा, छिपीपारा, ब्राम्हणपारा, कुम्हार पारा, मराठापारा, रामबाग से लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। लोगों के जनसहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। नए सिरे से मंदिर का नवनिर्माण कर दक्षिण भारतीय शैली में इसे आकर्षक लुक दिया जा रहा है। मंदिर के बाहरी आवरण, रंग-पेंट बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहा है।
टिप्पणियां