नए साल में चर्च में हुई प्रभु की विशेष आराधना
धमतरी।नववर्ष के आगमन पर एक जनवरी को मेनोनाईट चर्च में प्रभु यीशु मसीह की विशेष प्रार्थना हुई। इस दौरान समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च में नया साल जीवन में खुशियां लेकर आए और सभी के जीवन में उत्साह का संचार हो। इस भाव को लेकर प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना की गई। संडे स्कूल के बच्चों तथा महिला समूह समूह एवं क्वायर की ओर से विशेष गीत का कार्यक्रम हुआ। शहर के सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च के अलावा चर्च आफ गाड डाके बंगला वार्ड, चर्च आफ इनोवेन्ट टिकरापारा, लैंपस फार क्राईष्ट सोरिद, सेंटमेरी कैथोलिक चर्च रुद्री सहित विभिन्न चर्च में भी प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना हुई।
प्रार्थना सभा के दौरान इस अवसर पर डा. नीरज नेताम, डा एस पटौंदा, कल्याण मसीह, योगेश लाल, वालेश चरण, चंद्रदीप सिंह, विकास सोनवानी, राकेश सालोमन, सुनीता सालोमन, कल्याण मसीह, अनुराग मसीह, आर पीटर, सरिता असाई, सपना पाल, आशीष, अर्चना नेताम, नितेश, अनिल राघवा, वालेश चरण, प्रणय लाल, राबिन चरण मार्टिन चरण, किरण जानसन, थेलमामेहतो, एलिजाबेथ मसीह, अनिता लाल सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।
टिप्पणियां