जवानों ने नक्सली एलजीएस कमांडर के स्मारक को किया ध्वस्त
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम पोरदेम की ओर सर्चिंग में रवाना हुए थे, गश्त सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम को ग्राम पोरदेम के पास एक कंक्रीट सीमेंट का बना हुआ स्मारक दिखाई दिया, जिसे नक्सलियों द्वारा मलंंगिर एरिया कमेटी के एलजीएस कमांडर लोकेश के नाम पर बनाया गया था। जवानों ने इस मजबूत कंक्रीट सीमेंट से बने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद जवन स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर चर्चा की गई, जिसमें भटके हुए नक्सलियों के लिये शासन द्वारा लोन वर्राटू अभियान के तहत अपील की गई कि हिंसा और प्रतिरोध का रास्ता छोड़ कर शांति की राह चुनें और समाज की मुख्यधारा में जुड़ें और शासन की जनहित योजनाओं का लाभ उठायें। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में मलंगिर एरिया कमेटी नक्सलियों की सबसे मजबूत माना जाता था। मलंगिर एरिया कमेटी जिले में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुकी है। लेकिन अब इस कमेटी के ज्यादा तर नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। गुंडाधुर जैसे बड़े नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
टिप्पणियां