चार दुकानों का शटर टूटा, नगदी सहित सामान पार

चार दुकानों का शटर टूटा, नगदी सहित सामान पार

धमतरी। नगर पंचायत भखारा के पालिका बाजार में बीती रात्रि छह अज्ञात चोरों ने चार दुकानों का शटर तोड़कर नगदी सहित सामानों का चोरी कर ली। चोरों की हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी कैमरे की मदद से चोरों का पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही नशे के गिरफ्त में शामिल भखारा भठेली सहित आसपास के गांवों के संदिग्ध युवकों से पुछताछ कर रही है। भखारा में लगातार हो रही चोरी और असामाजिक तत्वों में शामिल युवाओं की हरकत से नगरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों की उम्र करीब 20 साल के अंदर दिखाई दे रही है, जिसे जांच की दिशा में शामिल कर पुलिस आगे बढ़ रही है। उल्लेखनीय की नगर पंचायत भखारा के पालिका बाजार में गुरुवार रात्रि करीब एक बजे अज्ञात छह चोरों ने देवांगन श्रृंगार, पूनम इलेक्ट्रिकल एवं समृद्धि टाइल्स दुकानों का ताला तोड़कर दुकानों में रखें नगदी और सौंदर्य सामानों को थैला में भरकर फरार हो गए। चोरों का हुलिया सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान और नगर के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगालने के बाद भखारा-भठेली सहित आसपास के नशेड़ी युवकों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन पुलिस और धमतरी क्राईम ब्रांच की टीम को अब तक चोरों का पता नहीं लग पाया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात