श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
जगदलपुर। अयोध्या में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बस्तर संभाग भी पूरी तरह श्रीराममय हो गया है। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रोजाना आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके तहत शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के द्वारा विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा भागवा झंडा लहराते हुए मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के संयोजक ईश्वर राव ने बताया कि आज बाइक रैली का सफल आयोजन किया गया कल 21 जनवरी को दोपहर 02 बजे से श्रीरामजी की विशाल शोभा यात्रा दंतेश्वरी मंदिर परिसर से निकली जाकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा दलपत सागर के श्रीराम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि आज ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के द्वारा गंगा मुंडा तालाब के पास स्थित गंगेश्वर मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर की सफाई अभियान भी चलाया गया था।
गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या 21 जनवरी रविवार को शहर के दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां दो लाख से अधिक दीपक प्रज्जवलित किये जाने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में यहां भगवा झंडिय़ों से सुसज्जित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा दिवस को दीपावली की तर्ज पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत हिन्दू समाज से संबद्ध लोगों ने अपने-अपने स्तर से घरों में दीप प्रज्जवलित करने जा रहे हैं। शहर के बस स्टैण्ड चौक, महावीर चौक, गुरुनानक चौक, मांई दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष सहित मुख्य मार्ग को भी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है। संगीतमय आयोजन के लिए मांई दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष भव्य डीजे मंच तैयार किया गया है, यहां रामलीला का भी आयोजन हो रहा है। शहर में भगवा ध्वज लहराने की तैयारी भी की जा रही है। इस हेतु दुकानों में भी बड़ी मात्रा में भगवा ध्वज की बिक्री की जा रही है।
टिप्पणियां