श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

जगदलपुर। अयोध्या में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बस्तर संभाग भी पूरी तरह श्रीराममय हो गया है। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रोजाना आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके तहत शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के द्वारा विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा भागवा झंडा लहराते हुए मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के संयोजक ईश्वर राव ने बताया कि आज बाइक रैली का सफल आयोजन किया गया कल 21 जनवरी को दोपहर 02 बजे से श्रीरामजी की विशाल शोभा यात्रा दंतेश्वरी मंदिर परिसर से निकली जाकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा दलपत सागर के श्रीराम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि आज ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के द्वारा गंगा मुंडा तालाब के पास स्थित गंगेश्वर मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर की सफाई अभियान भी चलाया गया था।

गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या 21 जनवरी रविवार को शहर के दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां दो लाख से अधिक दीपक प्रज्जवलित किये जाने की तैयारी की जा रही है, वर्तमान में यहां भगवा झंडिय़ों से सुसज्जित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा दिवस को दीपावली की तर्ज पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत हिन्दू समाज से संबद्ध लोगों ने अपने-अपने स्तर से घरों में दीप प्रज्जवलित करने जा रहे हैं। शहर के बस स्टैण्ड चौक, महावीर चौक, गुरुनानक चौक, मांई दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष सहित मुख्य मार्ग को भी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है। संगीतमय आयोजन के लिए मांई दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष भव्य डीजे मंच तैयार किया गया है, यहां रामलीला का भी आयोजन हो रहा है। शहर में भगवा ध्वज लहराने की तैयारी भी की जा रही है। इस हेतु दुकानों में भी बड़ी मात्रा में भगवा ध्वज की बिक्री की जा रही है।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ब्राह्मण महासभा में हुआ महेश शुक्ल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत ब्राह्मण महासभा में हुआ महेश शुक्ल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत
बस्ती - मंगलवार को उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल के बस्ती पहुंचने...
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा ने सरकार बनाकर रचा इतिहास
चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
निधि बनी एक दिन डीएम तो गोल्डी ने संभाला एक दिन के लिये एसपी का पद
अमेरिका और दक्षिण कोरिया को किम जोंग उन ने दी परमाणु हमले की धमकी
झटपट बना लें रवा इडली
महाविकास अघाड़ी की बैठक, बीमार हुए सीएम शिंदे