मंदिर स्वच्छता अभियान में भाजपा विधायक सहित जनप्रतिनिधि उतरे
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर एक सप्ताह के लिए देश के सभी मंदिरों में 14 जनवरी से भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के प्रभारी एवं अयोध्या रामलला दर्शन समिति के रायपुर जिला संयोजक आशू चंद्रवंशी ने गुरुवार की देर रात को प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि इस अभियान के पांचवें दिवस पर भाजपा रायपुर जिला के सभी मंडलों द्वारा शहर के अनेक मंदिरों में स्वच्छता अभियान जा रहा है । जिसमें प्रमुख रूप से बूढीमाई मंदिर कटोरा तालाब में भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, राम मंदिर मंडी चौक में उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा, दुर्गा मंदिर दुबे कालोनी में ग्रामीण विधानसभा विधायक मोतीलाल साहू, सुरेश्वर महादेव पीठ खम्हारडीह, हनुमान मंदिर हनुमान चौक, हनुमान मंदिर शंकर नगर, बूढीमाई मंदिर कटोरा तालाब, सीधेश्वर नाथ महादेव मंदिर चंगोराभांठा, शिव मंदिर, बैद्यनाथ धाम, भवानी शंकर मंदिर उरकुरा हरिहर मंदिर मठपुरैना, शीतला माता मंदिर, शिव मंदिर दतरेंगा, छठ छुइयाँ मंदिर हीरापुर, देवांगन मंदिर मुर्रा भट्टी, शीतला मंदिर राम दरबार, शताब्दी मंदिर हनुंन मंदिर आमानाका व रायपुर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई किया गया। जिसमें संजय श्रीवास्तव, नंदे कुमार साहू , देवजी पटेल, राजीव अग्रवाल, सूर्यकांत राठौर, सत्यम दुवा, अम्बिका यदु, मीनल चौबे, सीमा साहू, डॉ. प्रमोद साहू , प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जीतेन्द्र गोलछा सहित मंडल अध्यक्षगण व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए |
टिप्पणियां