नगर पंचायत कुरुद के अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार से लोगों को हो रही परेशानी
धमतरी।नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां आसपास के सैकड़ों की संख्या में क्रेता-विक्रेता बाजार में खरीद-बिक्री करने आते हैं। अव्यवस्थित ढंग से बाजार लगाने से आवाजाही में बाधा पहुंचती है। बड़े दुकानदार भी अपने सामानों को सड़क तक फैला देते हैं, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुरूद नगर का साप्ताहिक बाजार अंचल का मुख्य बाजार है, लेकिन जगह के अभाव के कारण भी बड़ी दिक्कतें आती हैं। सड़क पर पसरा लगाने वालों पर समय-समय पर नगर पंचायत कार्यवाही करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर फिर से पहले जैसी स्थिति बन जाती है। ज्यादातर दुकान वाले, पसरा वाले बेसहारा मवेशियों से परेशान रहते हैं। साप्ताहिक बाजार के दिन तो कभी-कभार भगदड़ की स्थिति बन जाती है। कुरुद नगर में अवस्थित साप्ताहिक बाजार से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने शुक्रवार को चर्चा करते हुए बताया कि नगर पंचायत प्रशासन साप्ताहिक बाजार के प्रति उदासीन है। व्यवस्थित ढंग से बाजार लगाने में नाकाम है। रविकांत चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद ने कहा कि वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन बाजार को व्यवस्थित करने की बजाय व्यावसायिक चबूतरा को तोड़ दिया है। तुड़वाने के बाद निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए भी बाजार को व्यवस्थित ढंग से लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने का प्रयास किया था लेकिन बाधा पहुंचाने वाले लोग ज्यादा हैं। इस कार्य के लिए लोगों का भी साथ मिलना चाहिए। एक बार फिर से इसे व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे।
टिप्पणियां