नगर पंचायत कुरुद के अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार से लोगों को हो रही परेशानी

नगर पंचायत कुरुद के अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार से लोगों को हो रही परेशानी

धमतरी।नगर में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां आसपास के सैकड़ों की संख्या में क्रेता-विक्रेता बाजार में खरीद-बिक्री करने आते हैं। अव्यवस्थित ढंग से बाजार लगाने से आवाजाही में बाधा पहुंचती है। बड़े दुकानदार भी अपने सामानों को सड़क तक फैला देते हैं, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुरूद नगर का साप्ताहिक बाजार अंचल का मुख्य बाजार है, लेकिन जगह के अभाव के कारण भी बड़ी दिक्कतें आती हैं। सड़क पर पसरा लगाने वालों पर समय-समय पर नगर पंचायत कार्यवाही करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर फिर से पहले जैसी स्थिति बन जाती है। ज्यादातर दुकान वाले, पसरा वाले बेसहारा मवेशियों से परेशान रहते हैं। साप्ताहिक बाजार के दिन तो कभी-कभार भगदड़ की स्थिति बन जाती है। कुरुद नगर में अवस्थित साप्ताहिक बाजार से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने शुक्रवार को चर्चा करते हुए बताया कि नगर पंचायत प्रशासन साप्ताहिक बाजार के प्रति उदासीन है। व्यवस्थित ढंग से बाजार लगाने में नाकाम है। रविकांत चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद ने कहा कि वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन बाजार को व्यवस्थित करने की बजाय व्यावसायिक चबूतरा को तोड़ दिया है। तुड़वाने के बाद निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहे हैं, इसलिए भी बाजार को व्यवस्थित ढंग से लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करने का प्रयास किया था लेकिन बाधा पहुंचाने वाले लोग ज्यादा हैं। इस कार्य के लिए लोगों का भी साथ मिलना चाहिए। एक बार फिर से इसे व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर की जाय कठोर कार्यवाही - डीएम
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने जिला...
प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए किया जाय गुणत्तापूर्ण आख्या अपलोड - डीएम
तत्परता से किया जायें पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण - मण्डलायुक्त
हाईवे पर खड़े वाहनों से ईंधन चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,वाहन व उपकरण जब्त
एएसपी ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
बारी दिवस के रूप में मनेगी संत शिरोमणि रूपन जयंती
ब्राह्मण महासभा में हुआ महेश शुक्ल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत