सप्ताहभर बाद खुली धान मंडी, मंडी के हमालों को मिला कार्य

सप्ताहभर बाद खुली धान मंडी, मंडी के हमालों को मिला कार्य

धमतरी।दीवाली पर्व व चुनाव के चलते कृषि उपज मंडी में सप्ताह भर से धान खरीदी बंद थी। 20 नवंबर को शुभ मुहूर्त में धान खरीद शुरू हुई। मंडी में धान खरीद शुरू होने से मंडी में कार्य करने वाले मंडी के हमालों को राहत मिली है। 20 नवंबर को ओम श्री 2500 रुपये प्रति क्विंटल से 2725 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका। त्योहार के चलते मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। विशेष मुहुर्त में यहां धान खरीद पुनः शुरु हुई। श्यामतराई स्थित कृषि उपज मंडी प्रदेश के बड़ी मंडियों में से एक है। जहां जिले के अलावा आसपास के जिले से भी धान की आवक होती है। वही दीवाली पर्व के चलते 11 नवंबर से यहां खरीद कार्य बंद थी। सप्ताह भर से धान खरीद कार्य बंद होने से मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ था। इससे मंडी परिसर में धान के बोरी रखी हुई थी।

मंडी प्रभारी एसके शर्मा ने बताया कि दीवाली व चुनाव के चलते सप्ताहभर से धान खरीद बंद थी। 20 नवंबर को व्यापारियों द्वारा शुभ मुहूर्त में धान खरीद की गई। धान खरीद केंद्रों के अलावा मंडी में धान की खरीद जारी है। मंडी के हमार राजू राम, कोमल राम, भूषण कुमार, बंशीलाल साहू, नरेश, रेखा बाई, सोहद्रा बाई, कचरा बाई ने बताया कि उनके अलावा मंडी में कई मजदूर कार्यरत हैं। यहां मिलने वाले काम के भरोसे ही उनका व उनके परिजनों का भरण पोषण होता है। मंडी खुलने से राहत मिली है। 20 नवंबर को कृषि उपज मंडी श्यामतराई में सांभा धान की कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल से 2400 रुपये प्रति क्विंटल थी। इसी तरह से आईआर 64 धान की कीमत 2050 रुपये प्रति क्विंटल से 2570 रुपये प्रति क्विंटल, गोल्डन सांभा 2200 रुपये प्रति क्विंटल से 2270 रुपये प्रति क्विंटल, ओम श्री 2500 रुपये प्रति क्विंटल से 2725 रुपये प्रति क्विंटल, सरना 1900 रुपये प्रति क्विंटल थी।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम
बिजनौर | नहटौर में कोतवाली देहात मार्ग पर पाल इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो...
तेज रफ्तार कार ने 80 साल के बुजुर्ग को रौंदा, मौत
युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले-प्रेम संबंध में फंसाकर युवती ने दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट
आईआईटी में शोध छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट
अनियंत्रित होकर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत
एसीबी ने फतेहाबाद में हैड क्लर्क को रिश्वत लेते दबोचा
मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी