छत्तीसगढ़ के किसानाें को एक लाख 63 हजार 50 क्विंटल बीज वितरित
By Mahi Khan
On
रायपुर। चालू रबी सीजन में छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न रबी फसलों के 1 लाख 63 हजार 50 क्विंटल प्रमाणिक बीज प्रदाय किया गया है, जो कि इस साल रबी सीजन के बीज वितरण लक्ष्य का 50.23 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि राज्य में रबी की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 3 लाख 24 हजार 565 क्विंटल है, जिसके विरूद्ध 1 लाख 86 हजार 145 क्विंटल बीज भण्डारण किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 1 लाख 63 हजार 50 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है, जिसमें 99 हजार 311 क्विंटल गेंहू बीज, 45 हजार 49 क्विंटल चना, 1408 क्विंटल मटर , 2186 क्विंटल सरसों तथा 15 हजार 96 क्विंटल अन्य रबी फसलों के बीज का वितरण शामिल है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 08:57:45
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर मुजफ्फरपुर में भी
टिप्पणियां