गिरौद खदान में रेत का अवैध उत्खनन, नहीं हो रही कार्रवाई
धमतरी। धमतरी जिले में रेत माफियाओं के ऊपर कार्रवाई नहीं हो रही है। खदान में अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा है। ग्रामीण लगातार शिकायत करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन व परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मगरलोड ब्लाॅक में गिरौद रेत खदान है, जिसे पर्यावरण मंडल से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। इसके बाद भी रेत माफियाओं पर अवैध उत्खनन व परिवहन होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गिरौद रेत खदान में रात आठ बजते ही नदी में चैन माउंटेन उतार कर सैकड़ों हाईवा रेत भरकर हर रोज निकाल रहे हैं, इसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, लेकिन माफियाओं को ग्रामीणों के विरोध का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उलटा रेत माफिया ग्रामीणों को धमकी देते हैं, इससे ग्रामीण बेबस है। खनिज विभाग में ग्रामीण लगातार शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।
खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन रेत माफियाओं को संरक्षण दे रखे हैं, इससे माफियाओं का हौसला बुलंद है। यही वजह है कि शिकायत के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है।गिरौद रेत खदान से लगातार रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन से महानदी का मार्ग कीचड़ होने के साथ ही सड़क भी जर्जर होकर कीचड़ हो रहा है। पानीयुक्त रेत हाईवे में भरने के बाद पूरा सड़क पानी से कीचड़युक्त हो रहा है, जो राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मेघा पुल से लेकर कुरूद बायपास तक डामरीकरण दिखाई देने की बजाय कीचड़मय दिखाई देता है। इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी धमतरी बजरंग पैकरा ने कहा कि गिरौद खदान में रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी नहीं है। खनिज विभाग की टीम खदानों पर नजर रखकर कार्रवाई कर रही है। गिरौद खदान पर भी टीम पहुंचकर जल्द कार्रवाई करेगी।
टिप्पणियां