नक्सली मुख्यधारा में लाैटे, हम बात के लिए तैयार हैं, बंदूक की नली से कोई व्यवस्था नहीं निकलती 

नक्सली मुख्यधारा में लाैटे, हम बात के लिए तैयार हैं, बंदूक की नली से कोई व्यवस्था नहीं निकलती 

बीजापुर। गृहमंत्री विजय शर्मा आज शुक्रवार काे अचानक जिले के नक्सल प्रभावित पालनार पहुंचकर, पालनार में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा कि हमारी सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हाेने पुन: कहा कि हम नक्सलियों से बात के लिए तैयार हैं, हमारा आग्रह है, कि सही रास्ते का चयन करें। नक्सली मुख्यधारा में वापस आ जाएं। उन्हाेने कहा कि बंदूक की नली से कोई स्कूल नहीं खुलता, अैार कोई स्वास्थ्य, बिजली, पानी व्यवस्था नहीं निकलता है। इसलिए इसको समाप्त होना चाहिए और क्षेत्र की उन्नति के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। गृहमंत्री विजय शर्मा आज जगदलपुर से वे हैलिकॉप्टर से अचानक बीजापुर के लिए रवाना हुए और पालनार के सीआरपीएफ 222 बटालियन कैम्प के हैलिपैड में उतरकर बाईक से पालनार गांव में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर के दौरान गृहमंत्री ग्रामीणों से बात करने जमीन पर ही आम पेड़ के नीचे बैठ गए और उनकी समस्याऐं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु दिशा-निर्देश दिया, इस दौरान शिविर में लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। पहली बार सरकार के किसी मंत्री के गांव मे पहूंचने से ग्रामीण खुश दिखे। गृहमंत्री विजय शर्मा देशी अंदाज में ग्रामीणों के साथ चटाई पर बैठ गए और ग्रामीणों की समस्या काे सुना। ग्रामीणों ने गृहमंत्री से बिजली ,पानी, स्कूल और सड़क जैसे बुनियादी सुविधा की मांग की विजय शर्मा ने कहा ग्रामीणों की मांग जायज है, और पूरा किया जायेगा एक सप्ताह के भीतर 7 गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली टीवी और डिटीएच लगा दिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि अब ग्रामीण स्वयं निर्णायक मोड़ पर आ गए हैं, नक्सल प्रभावित गांव में विकास होगा। इस दाैरान गृहमंत्री ने पालनार में जमीन का पट्टा, राशन कार्ड, आधार कार्ड और युवाओं के लिए खेल सामग्री प्रदाय किए।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News