बीती रात बस ने तीन लोगों को कुचला, तीन मौत, 15 घायल

बीती रात बस ने तीन लोगों को कुचला, तीन मौत, 15 घायल

रायपुर / मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ।छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के मनेंद्रगढ़ में रविवार की रात एक सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस तीन राहगीरों को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जनकपुर तिराहे के पास हुआ है।वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी।रात करीब 8 बजे तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी कि अचानक ढलान में ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर जनकपुर थाना मौके पर पहुंची। जहां मृतकों एवं घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News