मेकॉज व महारानी अस्पताल के समीप साफ-सफाई साइलेंट जोन बनाने के निर्देश

मेकॉज व महारानी अस्पताल के समीप साफ-सफाई साइलेंट जोन बनाने के निर्देश

जगदलपुर। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में मंगलवार को कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि शासन के योजनाओं को शिद्दत से क्रियान्वयन करवाना प्रशासन की जवाबदारी है। इसके लिए अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन हेतु कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर ने महारानी और मेडिकल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महारानी अस्पताल, मेडिकल अस्पताल परिसर के आसपास साफ-सफाई व 100 मीटर तक साइलेंस जोन घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। महारानी अस्पताल में सोनोग्राफी की सेवाएं हेतु कांकेर और दंतेवाड़ा से एक-एक रेडियोलाजिस्ट की सेवाएं सप्ताह में रोस्टर आधार पर सुनिश्चित करने निर्देशित किया और पोस्टमार्टम की सेवाओं को एक सप्ताह में पुन: शुरू करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए,सीजीएमएससी के अधिकारी को परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दूरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएम में भर्ती प्रक्रिया का भी संज्ञान लिया। मेडिकल अस्पताल में जूनियर चिकित्सकों व नेत्र सहायक को मोतियाबिंद के सर्वे में संलग्न करवाने कहा। उन्होंने कहा कि संघन मोतियाबिंद सर्वे कार्य के उपरांत उपचार को बढ़ाया जाए। बैठक में सीजीएमएससी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीजीएमएससी के कार्यों के लंबित निर्माण कार्य के लिए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने कहा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम
बिजनौर | नहटौर में कोतवाली देहात मार्ग पर पाल इंस्टीट्यूट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो...
तेज रफ्तार कार ने 80 साल के बुजुर्ग को रौंदा, मौत
युवक ने लगाई फांसी, परिजन बोले-प्रेम संबंध में फंसाकर युवती ने दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट
आईआईटी में शोध छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट
अनियंत्रित होकर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत
एसीबी ने फतेहाबाद में हैड क्लर्क को रिश्वत लेते दबोचा
मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी