लालबाग हाउसिंग बोर्ड में चोरों ने एक ही रात में तोड़े तीन घरों के ताले, सीसीटीव्ही में कैद हुए आरोपित
जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालाेनी में बीती बुधवार रात चार से पांच चोरों ने एक ही रात में तीन घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में कितनी की चाेरी हुई है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आरोपितों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। चाेरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर चाेरी के आरोपितों की फोटो सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त कर पतासाजी में लग गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालाेनी में बीती रात कुछ चोरों ने तीन से चार घरों का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी सुबह जब परिजन आज गुरूवार काे घर पहुंचे ताे घर का सामान बिखरे होने के हुई, इसके बाद घर से ज्वेलरी और नगदी की चाेरी हाेने की सूचना पुलिस काे दी गई। विदित हाे कि लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालाेनी में इससे पहले भी सूने मकानाें की रेकी कर चाेराें के द्वारा चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया जा चुका है। आरोपितों की फोटो सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त कर पुलिस पतासाजी में लग गई है।
टिप्पणियां