आईजी, डीआईजी व कलेक्टर बासागुड़ा पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले
बीजापुर। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव एवं कमाण्डेंट विक्रम सिंह द्वारा आज मंगलवार को बासागुड़ा क्षेत्र का आकस्मिक दौरा कर सोमवार को 03 ग्रामीणों को मौत के घाट उतरे जाने के मामले पर इस हत्याकांड को अंजाम दिये गये घटना स्थल का मुआयना किया गया ।मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। बस्तर आईजी ने इस हत्याकांड में शामिल जिम्मेदार लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाली सभी प्रकार की मदद त्वरित प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया गया। संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा हत्याकांड के घटना स्थल के आस-पास क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संपर्क कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक समझाइस दी गई है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा बासागुड़ा स्थित इंटरमिडियेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
टिप्पणियां