बुड़ेनी नदी से रेत की चोरी कर माफिया थमा रहे गरियाबंद का पिटपास

बुड़ेनी नदी से रेत की चोरी कर माफिया थमा रहे गरियाबंद का पिटपास

धमतरी।मगरलोड ब्लाक के बुड़ेनी नदी में रेत का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। रेत माफिया नदी से रेत की चोरी कर वाहन चालकों को गरियाबंद जिले का पिटपास थमाकर लाल हो रहे हैं। इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। मगरलोड ब्लाक में बुड़ेनी नदी है, जहां रेत खदान है। वर्तमान में यह खदान वैध नहीं है, लेकिन रेत माफिया यहां से खुलेआम रेत की चोरी कर रहा है। रेत चोरी से जिला खनिज विभाग अनजान है। रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौसला बुलंद है और वे बेखौफ होकर धमतरी जिला से रेत की चोरी कर गरियाबंद जिले का पिटपास वाहन चालकों को थमा रहे हैं। यह पिटपास गरियाबंद जिले के बिड़ोरा ग्राम पंचायत का है, जिसे वाहन चालकों को दिया जा रहा है।

ग्राम पंचायत बुड़ेनी से लगे पैरीनदी में अवैध रेत खनन किया जा रहा है। बुडेनी रेत खदान से खुलेआम दिन व रात में कई चैन माउंटेन मशीन लगाकर रेत की चोरी किया जा रहा है, इससे शासन प्रशासन को हर रोज लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत जिला खनिज विभाग को लगातार की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। धमतरी से मगरलोड तक रेत का अवैध कारोबार जारी है, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल है। माफियाओं को जिला खनिज विभाग से संरक्षण है, यही वजह है कि खुलेआम रेत की चोरी कर गरियाबंद जिले का पिटपास थमा रहे हैं। इस संबंध में बुड़ेनी सरपंच संगीता ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों ने रेत खदान को बेचा है, मुझे पिटपास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी मैं अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं, बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल...
फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जनगणना में देरी आजाद भारत के इतिहास में पहली बार: सोनिया गांधी
महाकुम्भ में फैसला: राहुल गांधी हिन्दू धर्म से बहिष्कृत
पहले धर्म बाद में शिक्षा: 14 फरवरी तक अयोध्या धाम के सभी बोर्ड के स्कूल बंद
राशिफल : 11 फरवरी 2025, आज मित्रों की उपेक्षा होगी घातक
गांजा तस्करी में फरार एनडीपीएस एक्ट मामले के आरोपित दीपेन पासवान गिरफ्तार