तेज रफ्तार ऑटो व मोटरसाइक‍िल की टक्कर से  एक की माैत, चार घायल

तेज रफ्तार ऑटो व मोटरसाइक‍िल की टक्कर से  एक की माैत, चार घायल

दंतेवाड़ा। जिले के कसोली गांव के पास बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार ऑटो व मोटरसाइक‍िल की टक्कर में ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में चार लाेग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि गुटपाल में चल रहे मेले को देखने के लिए गीदम से ग्रामीणों के द्वारा एक ऑटो में 10 लोग सवार होकर मेला देखने के लिए गए हुए थे, जहां से आज देर शाम ऑटो से वापस घर लौटने के दौरान कसोली के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइक‍िल से भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही सभी घायलों को उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाॅज रि‍फर कर दिया गया है। वहीं मृतक गीदम क्षेत्र का बताया जा रहा है,जिसकी शिनाख्त की जा रही है। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां