पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद

 पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का जखीरा बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस के संयुक्त दल की मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सली पकड़े गए हैं जबकि कुछ नक्सली घायल हो गए हैं। इस दौरान नक्सलियों के हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के जवान घटनास्थल से लौट रहे हैं।उन्होंने बताया कि बीएसएफ और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम नक्सलियों के हथियार बनाने वाली जगह माड़ क्षेत्र तक सर्चिंग करते हुए पहुंच गई थी। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों का दबाव बढ़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। कुछ नक्सली पकड़े गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की खबर है। पखांजूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ल के अनुसार इस संयुक्त कार्रवाई में जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जवानों ने नक्सलियों का हथियार बनाने का कारखाना ध्वस्त कर दिया, जो कि टेकमेटा और कोंगे के वन क्षेत्र में था। नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में देशी रॉकेट लांचर बरामद किए गए हैं। कई नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
पटना, 14 अक्टूबर। मुम्बई में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या...
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर को देंगे चार नए फ्लाईओवर की सौगात