कन्या काॅलेज में मना वार्षिकोत्सव
कन्या महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
धमतरी। नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में वार्षिकोत्सव 13 जनवरी को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। वार्षिक स्नेह सम्मेलन पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कन्या महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, आज के समय पर महिला सशक्तिकरण की नई पहचान बनकर कन्या महाविद्यालय की छात्राएं राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खेल सहित अन्य विधा में भाग लेते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय आने वाले समय पर नए इतिहास रचेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि लक्ष्य उसी को प्राप्त होता है जो मेहनत करते हैं कामयाबी जरूर मिलेगी किंतु उसके लिए आपको आगे आकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होगा और जीत हासिल करनी होगी। प्राचार्य डा डीआर चौधरी ने महाविद्यालय की गतिविधि, उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में संचालित समस्त कार्यविधि को बताया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तब्बू पटेल ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक महेंद्र पंडित, भाजपा जिला मंत्री बिथिका विश्वास, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी एआर थिटे, सेवानिवृत प्राचार्य एएन दीक्षित, वरिष्ठ जन मदन मोहन खंडेलवाल, विनोद रणसिंह, पार्षद ईश्वर सोनकर उपस्थित रहे। इसके पूर्व सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्रारंभिक रूप में खेल प्रतियोगिता एवं साहित्यिक गतिविधियों का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरीश गजपा, डॉ. जेएल पाटले, ओपी चंदे, राजेश कुमार, हुकेश कुमार, आकाश साहू, मधु माधव देव, दानेश्वर साहू, राम सोनी, रोली जांगड़े, पोखराज साहू, पूर्णिमा साहू, तीजन साहू, डाॅ. सुषमा साहू, गीतांजलि टण्डन, किरण चंद्राकर, कार्यालय स्टाॅफ़, मोनिका बघेल, डीपी गोस्वामी, आश्वंत नेताम, हितेश सौन्दर्य, भुपेंद्र यादव, सुखमन नेताम, रामेश्वर घोघरे, पुरूषोत्तम नाग, हर्ष कुमार यादव,रेवतीं साहू, घनश्याम साहू सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. चंद्रशेखर बांधे एवं डाॅ. जयश्री रणसिंह व छात्र संघ प्रभारी डाॅ. रोहिणी मरकाम ने किया।
टिप्पणियां