दो लाख से अधिक रुपये के महुआ लहान सहित 35 लीटर कच्ची शराब जब्त
By Mahi Khan
On
बलौदाबाजार। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम घटमड़वा में रविवार को नाला किनारे 24 सौ किलो ग्राम महुआ लहान, 35 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। इसी तरह ग्राम भैंसमुड़ा में 12 सौ किलो ग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन का विधिवत नष्टीकरण किया गया। उक्त जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 19 हजार 500 रुपये है। अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपितों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां