दंतेवाड़ा में सक्रिय 03 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान ए लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय 03 नक्सलियों ने आज शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य-डुमाम एलओएस कमाण्डर गंगा उर्फ बरूम उर्फ लोकेष मुचाकी ,पिता स्व. हड़मा मुचाकी ,निवासी चिकपाल जंगलपारा थाना कटेकल्याण, डब्बा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य मुचाकी मुड़ा पिता स्व0 बीड़ा मुचाकी, निवासी पिट्टेडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा एवं डब्बा पंचायत सीएनएम सदस्य आयता कुहड़ाम पिता बुधू कुहड़ाम, निवासी पिट्टेडब्बा थाना कूकानार जिला सुकमा ने आज शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, डीएसएफ दंतेवाड़ा पुलिस एवं आरएफटी सीआपीएफ रेंज दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले 25 हजार रुपये एवं अन्य सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 168 इनामी नक्सली सहित कुल 659 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
टिप्पणियां