डॉ. रमन आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे

   डॉ. रमन आज विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे

रायपुर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए आज(रविवार) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहेंगे। रमन सिंह विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन देंगे।

राज्य में भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। प्रोटेम स्पीकर अपनी शपथ के बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां