बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश
किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
पटना। बिहार में अचानक शुरू हुई मौसम की पहली बारिश ने नाउम्मीद हो चुके किसानों की उम्मीदो को जिंदा कर दिया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. दरअसल, जिले का तापमान 47 डिग्री के पार चला रहा था, जिससे लोग काफी परेशान थे. तालाब से लेकर आहर-पोखर खुद की प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं अब बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है.
बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान
जिले के जगदीशपुर पंचायत के किसान बारिश से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक अब बारिश के कारण धान की खेती में मदद मिलेगी. खेत में बिचड़ा सूखने के साथ ही अब हम सभी के माथे पर दरार पड़ने लगी थी लेकिन कुछ ही देर की बारिश ने हमारी हारी हुई बाजी को जीत में बदल दी. इसके साथ ही एक उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी है.
क्या कहते हैं किसान?
किसानों का कहना है कि उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रकृति हमारा साथ जरूर देगी. आजादी के 77 साल गुजर गए लेकिन अभी भी किसानों का रिमोट कंट्रोल सरकारी बाबुओं के पास है. हम सभी किसान उनकी मेहरबानियों के मोहताज हैं लेकिन अब तेज बारिश से खेती आसान हो जाएगी.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां