आज प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के लिये बुलाई गांधी मैदान में 'छात्र संसद'
By Tarunmitra
On
पटना। पटना: बिहार में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर हाल ही में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के बाद जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बड़ा ऐलान किया. प्रशांत किशोर ने आज रविवार को छात्र संसद बुलाई है।
"बिहार की हर परीक्षा, हर छात्र की आवाज़ है. जब तक इन परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों का समाधान नहीं होगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. छात्र संसद सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि हमारे संघर्ष की शुरुआत है." - प्रशांत किशोर, जन सुराज के संयोजक
हर परीक्षा में हो रही बिहार में गड़बड़ी
पीके ने कहा कि यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यर्थियों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह बिहार के सभी छात्रों और युवाओं का मुद्दा बन चुका है. उनके अनुसार, बिहार में होने वाली लगभग हर परीक्षा में गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है और यही हाल नीट परीक्षा में भी हुआ था.
गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन
पीके ने कहा कि रविवार, 29 दिसंबर को गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के नीचे छात्र संसद का आयोजन किया जाएगा. इस छात्र संसद में सभी जिलों के छात्र भाग लेंगे. यह आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, और यहां प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र गांधी मैदान पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र संसद में न केवल अभ्यर्थी, बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षा से जुड़ी अन्य संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित हैं.
समस्याओं पर खुलकर होगी चर्चा
पीके ने बताया कि इस छात्र संसद में सभी प्रकार की परीक्षाओं पर चर्चा की जाएगी और उन परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों के समाधान के लिए व्यापक निष्कर्ष निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परीक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि बिहार की सभी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर यह एक आंदोलन बनेगा. साथ ही, उन्होंने इस अभियान में अपनी टीम के लोगों को भी शामिल करने का ऐलान किया.
आगे की रणनीति बनेगी
छात्र संसद में विभिन्न जिलों से छात्र अपनी समस्याओं और मुद्दों को लेकर पहुंचेंगे और वहां से एक साझा रणनीति बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बिहार की परीक्षाओं में सुधार किया जा सके. पीके ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि छात्र संसद के माध्यम से यह आंदोलन और भी बड़ा रूप लेगा और बिहार में परीक्षाओं के सुधार के लिए एक मजबूत कदम उठाया जाएगा.
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
20 Jan 2025 23:46:05
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
टिप्पणियां