लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा: लालू
पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में मीडिया के सामने ये बातें कहीं हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने विपक्षी दलों के एकजुटता और नीतीश कुमार को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अयोध्या राम मंदिर में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर कहा कि इतना जल्द सीट शेयरिंग तय नहीं हो जाता है। ये तय कर लिया जाएगा। वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी के चर्चे को उन्होंने खारिज किया और कहा कि ये गलत बातें हैं। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक मीडिया चैनल पर कहा कि सीट शेयरिंग पर भी मंथन चल रहा है। इतना गठबंधन है, क्या सभी घटक दलों को सीटें मिल गयी हैं? इसमें समय लगता है और सही समय पर सब हो जाएगा। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जदयू ने भी यही कहा है कि जल्द से जल्द सभी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके।
गठबंधन के हित में जो भी सोचते हैं वो चाहेंगे कि जल्द सब कुछ तय हो। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि सभी दलों कोएकजुट करते बातें चल रही हैं। एक-दो सीटों पर बातचीत फंसी है और उसपर बात चल रही है। अभी चुनाव का नोटिफिकेशन भी नहीं आया है तो जल्दबाजी क्या है।
उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं टीम वर्क पर भरोसा करता हूं। महागठबंधन की टीम पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जनता के साथ है और जनता महागठबंधन के साथ है। इस मामले में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से महागठबंधन बना है, तब से भाजपा घबराई हुई है। हम लाेगों ने नौकरी देने में रिकार्ड बनाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में खेलों का विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम होरहा है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया के घटक दलोंकी सीट शेयरिंग जितना जल्द हो जाए वो सही है। बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कोईविवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि जदयू और लालू यादव के बीच पूरी सहमति है। वामदल औरकांग्रेस को राजद के साथ सीटों के बंटवारे पर बात करनी है. केसी त्यागी ने जदयू की सीटिंग 16 सीटों पर फिर एक बार दावा करते हुए कहा कि इसमें कोई कहीं विवाद नहीं है।जल्द ही सीट शेयरिंग का मामला भी हल हो जाएगा।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां