नवादा में युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान

नवादा में युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान

नवादा। नवादा में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले की है।  पुलिस के मुताबिक नन्दन कुमार नामक युवक का बंद कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिला है।मृतक हिसुआ का रहने वाला है ।जो किराये के मकान में रहता था।  मकान में रहने वाले लोगों ने मामले की सूचना नगर थाना को दी थी।जिसके बाद एस आई हिमांशु कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी आनंदी चौधरी के पुत्र नंदन कुमार के रुप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि नगर थाना को सूचना मिली थी कि एक कमरे में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा है ।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां