बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने 400 पार की जगह कहा 'अबकी बार 4 लाख पार'

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने 400 पार की जगह कहा 'अबकी बार 4 लाख पार'

नालंदाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई और कहा कि अबकी बार एनडीए 4 लाख से पार सीट जीतने जा रहा है। दरअसल, श्रवण कुमार कहना चाह रहे थे कि अब बार एनडीए 400 पार सीटें जीतने जा रहा है लेकिन मुंह से निकल गया 4 लाख पार..। उन्होंने कहा हम लोग सारे लोग मिलकर इस बार 4 लाख पार करेंगे, हालांकि बाद में उन्होंने बिहार में 40 सीट और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी बात की।

तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा। श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने की बात कहकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। जिस विभाग के तेजस्वी यादव मंत्री थे उस विभाग में उन्होंने कितनी नौकरी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग उनकी पार्टी के पास था लेकिन उनके मंत्री 6 महीना तक मंत्रालय में कदम नहीं रखा और कहते है युवाओं को नौकरी दिया। उनके मंत्री के कलम में इंक नही थी तो नौकरी कैसे दिए। उन्होंने कहा कि वह और उनके नेता झूठ बोल रहे हैं।

10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार ने 8 लाख लोगों को नौकरी दिया। 10 लाख का वादा किया था। वो भी पूरा किये। 10 लाख लोगों को और रोजगार दिया जाएगा। उनके विभाग की ओर से 1 करोड़ 47 लाख जीविका को सहायता समूह से जोड़ा गया था।

बता दें कि नालंदा में एनडीए की तरफ से जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। वह मौजूदा समय में यहां से सांसद भी हैं। इस सीट पर एक जून को मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया यहां पर खत्म हो गई है। 17 मई नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत