हर हर महादेव जयकारे से किया नव वर्ष का आगाज़
13 वें रुद्राभिषेक और प्रसादी में लिया भक्तों ने खेरेश्वर बाबा का आशीर्वाद
अलीगढ़। भक्तों के सर्व कल्याण हेतु शिव भक्त सेवा समिति हरिगढ़ द्वारा इस नये साल में भी मंगलवार को 13 वां भव्य रुद्राभिषेक, विशेष पूजन व विशाल भोग-प्रसाद का आयोजन सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर किया गया।
अनुष्ठान, स्वामी पूर्णानंद पुरि जी महाराज और आचार्यों के सानिध्य में श्री शिव सेवा समिति के प्रधान सेवक मनीष अग्रवाल ‘वूल’, पंकज धीरज, कमल अग्रवाल पाइप, अजय अग्रवाल, संजीव किराना, सतेंद्र ‘कीरिंग’, ललित ‘शक्ति साईकिल’, विनोद ‘आशा इंडिया’, गणेश विशाल ‘शिवांजली’, सुबोध अग्रवाल ‘मोनू’, सुमित ‘जेपी मेडिकल’, हरि बाबू ‘खाद’, विनीत‘ गर्ग ज्वैलर्स’, मुरली ‘तिलकधारी’, पियूष ‘ भारत पेंट , अमित ‘कलावती ’, कपिल गर्ग ‘मेडीकल’, मृदुल अग्रवाल ‘सेवा भारती’ आदि ने सपरिवार पूर्ण कराया।
जबकि विशेष पूजा और महाआरती में महापौर प्रशांत सिंघल, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक कोल अनिल पाराशर,पूर्व महापौर शकुंतला भारती,मानव महाजन, गौरव शास्त्री,सर्वेश मिश्रा,पवन किराना, सुरेंद्र शर्मा,अशोक परोपकारी आदि उपस्थित रहे।
वहीं, श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप के दिनेश शर्मा और राजेश राणा की भजनों पर खूब जयकारे लगे। वहीं, शिव बारात, राधा कृष्ण आदि की झांकियों ने दर्शकों का खूब मन मोहा।
टिप्पणियां