Weathe: विशाखापट्टनम में बारिश बिगाड़ सकती है खेल
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। मगर बारिश खेल बिगाड़ सकती है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक इस टेस्ट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर यह टेस्ट मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और ड्रॉ हुआ तो इंग्लैंड सीरीज में 0-1 की बढ़त के साथ और स्ट्रॉन्ग पोजीशन में आ जाएगी। ऐसे में राजकोट टेस्ट में भारत को सीरीज जीतने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
अगर पांचों दिन के मौसम की बात करें तो यह मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले तीन दिन यानी 2, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है। इन तीनों दिन 25-25 प्रतिशत बारिश के आसार अभी तक बताए जा रहे हैं। जबकि अभी तक के अनुमान के मुताबिक चौथे व पांचवें दिन यानी 5 व 6 फरवरी को बारिश के बेहद ही कम ना के बराबर आसार हैं। अगर तापमान की बात करें तो तीनों दिन 30 से 34 डिग्री तक तापमान रहेगा। यानी ह्यूमिडिटी बढ़ सकती है। ऐसे में पिच के स्वभाव में भी बदलाव हो सकता है।
इंग्लैंड ने चुनी प्लेइंग 11
वहीं इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले गुरुवार को ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। इस टीम में भी इंग्लैंड ने सिर्फ एक पेसर खिलाया था। हालांकि, प्रैक्टिस सेशन में कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते दिखे थे। जबकि मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन टीम में आए हैं। इसके अलावा चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिला है। इंग्लैंड की अंतिम 11 इस प्रकार है:-
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां