31 मई से अल्टीमेट टेबल टेनिस का अहमदाबाद में होगा धमाकेदार आगाज
On
नई दिल्ली । अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सीज़न 31 मई से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के ईकेए एरिना में डबल हेडर मुकाबलों के साथ होगी। पहले मैच में सीज़न 2 की चैंपियन डबंग दिल्ली टीटीसी का सामना श्रीजा अकुला की जयपुर पैट्रियट्स से होगा, जबकि दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन डेम्पो गोवा चैलेंजर्स की टक्कर मेज़बान अहमदाबाद एसजी पाइपर्स से होगी।
आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि सीज़न 6 में हर टीम कुल 5 मुकाबले खेलेगी। हर टाई में 5 मैच होंगे, 2 पुरुष सिंगल्स, 2 महिला सिंगल्स और 1 मिक्स्ड डबल्स। लीग चरण के अंत में शीर्ष 4 टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी। इस बार कुल 7 डबल हेडर मुकाबले तय किए गए हैं। डबल हेडर में पहले मुकाबले की शुरुआत शाम 5:00 बजे, और दूसरे मुकाबले की 7:30 बजे होगी, जबकि एकल मैचों की शुरुआत केवल 7:30 बजे से होगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
24 Jun 2025 23:33:11
हुगली। जिले की चुंचुड़ा अदालत ने 12 साल पहले हुए एक हत्या के मामले में मंगलवार को सात आरोपितों को...
टिप्पणियां