ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिनी में भारत को 3 रन से हराया, रिचा घोष और दीप्ति शर्मा की मेहनत गई बेकार

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिनी में भारत को 3 रन से हराया, रिचा घोष और दीप्ति शर्मा की मेहनत गई बेकार

मुंबई। रिचा घोष (96 रन) और दीप्ति शर्मा (5 विकेट) के मेहनत पर पानी फेरते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को तीन रन से हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 अपराजेय की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 6 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा व आखिरी एकदिनी 02 जनवरी को खेला जाएगा।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड और एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लिचफील्ड ने 63 और पेरी ने 50 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अलाना किंग (नाबाद 28), ताहिला मैक्ग्राथ (24), अन्नाबेल सदरलैंड (23) और जॉर्जिया वेयरहम (22) ने भी छोटी-छोटी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा, श्रेयांका पाटिल और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम रिचा घोष के बेहतरीन 96 रनों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन ही बना सके। रिचा के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 44, स्मृति मंधाना ने 34 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 24 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अन्नाबेल सदरलैंड ने 3, जॉर्जिया वेयरहम ने 2 और एश्ले गार्डनर, किम गर्थ और अलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां