मकर संक्रांति पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व खैर में कई स्थानों पर हुआ खिचड़ी वितरण कार्यक्रम
अलीगढ़/खैर। मकर संक्रांति पर्व पर खैर में तहसील मुख्यालय, सुभाष चौक, टप्पल रोड, अलीगढ बस स्टैण्ड सहित विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ। राहगीरों, तहसील कर्मियों, अधिवक्ताओं, लेखपालों सहित आमजनों ने गरमागरम खिचड़ी का आनन्द लिया।
तहसील मुख्यालय पर खिचड़ी प्रसाद वितरण का शुभारम्भ एसडीएम दिग्विजय सिंह, तहसीलदार रामगोपाल सिंह व लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने मन्दिर में भोग लगाकर किया। यहां तहसील कर्मियों, अधिवक्ताओं, लेखपालों, वादकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। खैर में बस स्टैण्ड पर खुशीराम महाविद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र भारद्वाज, प्रबंधक ललित भारद्वाज, प्राचार्य डा0 विनीत यादव, पुनीत भारद्वाज, प्रधानाचार्य रचना भारद्वाज, कपिल कटारा, रीतेश शर्मा आदि ने खिचड़ी प्रसाद वितरण कराया।
इसके अलावा, सुभाष चौक, नगर पालिका, जट्टारी रोड, टेंटीगांव रोड, सोमना बाईपास रोड आदि के अलावा कई मंदिरों में भी खिचड़ी वितरण कार्यक्रम हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हिंदुओं के पवित्र त्यौहार मकर संक्रांति पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व होता है। हम सबको अपने सनातन धर्म के अनुसार दान करना चाहिए। मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण भी दान पुण्य का एक विशेष महत्व है।
टिप्पणियां