14 से 21 जनवरी के मध्य कार्यालयों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व है|
उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित सभी कार्यालयों में आगामी 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिससे कार्यालय के भीतर, कार्यालय परिसर तथा परिसर के आसपास कहीं भी कोई प्लास्टिक या गंदगी ना बचे एवं सारा कार्यालय परिसर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे, इस हेतु यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को जनपद मुख्यालय में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी कार्यालय भवनो को 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच प्रकाशित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन स्तर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु नगरीय क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन, प्रभारी अधिकारी नगर निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को बनाया गया है।
टिप्पणियां