सुरक्षा व्यवस्था का जांच लेते एसपी। 

मप्र सीमा बैरियर का एसपी ने किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था का जांच लेते एसपी। 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति स्थापना व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मप्र सीमा पर स्थित देवांगना घाटी बैरियर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।रविवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मप्र सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर मातहतों को निर्देश दिये कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उप्र सीमा में न आने पाये। पूरी तरह से जांच-पडताल बाद ही लोगों को सीमा में प्रवेश करने दें। प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कोई भी अप्रिय घटना रोकने को पुलिस पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करे। सभी लोगों पर पैनी नजर रखें, ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके।उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भीड-भाड का अराजकतत्व फायदा उठाकर कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस पैनी नजर पहले से रखेगी तो ऐसी कोई घटना नहीं हो सकेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News