दो कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बक्सर: भानस पुलिस ने थाना क्षेत्र के भानस गांव से दो कार्टून शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।वहीं बाइक से शराब लेकर जा रहे बाइक को भी जप्त कर लिया गया है।इसकी जानकारी देते हुये भानस ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि भानस गांव निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र अशोक सिंह उर्फ विधायक को 200 एमएल के 90 पीस लेमन ब्लू देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के लिए बाइक को रोकने को कहा गया तो धंधेबाज भागने लगा वहीं पुलिस बल द्वारा इसे पकड़ा गया। धंधे में संलिप्त होन्डा बाइक को जप्त कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।