सिमराहा की छात्रा फसाना प्रवीण बनी मैट्रिक में जिले की टॉपर
अररिया । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम रविवार घोषित कर दिया गया है। मैट्रिक परीक्षा 2024 के घोषित परिणाम में फारबिसगंज प्रखंड का जलवा रहा। प्रखंड के 2 उच्च विद्यालय सिमराहा की छात्रा फसाना प्रवीण ने मैट्रिक परीक्षा में 475 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। ईद से महज कुछ दिन पूर्व ही झिरवा में खुशी मनाई जा रही है।
जिला टापर बनी फसाना प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरवारी झिरवा पंचायत स्थित झिरवा वार्ड संख्या चार निवासी मो.मोबीन व कुशल गृहणी असमीना खातून की पुत्री है। इनके पिता खेती किसानी के साथ साथ ग्रामीण चिकित्सा से जुड़ लोगों की सेवा करते है।
विद्यालय के प्रधानाध्यपक बिनोदानंद झा कहते है कि फसाना प्रवीण काफी मेधावी छात्रा है। वह शुरूआत से अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है। इन्होंने गांव जिला के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार उनकी उपलब्धि से काफ़ी गौरवान्वित है।
जिला टापर बनी छात्रा फसाना ने बताया कि उनके इस सफलता में उनके मम्मी, पापा उनके रूस्तम सर का काफी योगदान है। उन्होंने अपनी सफलता काफी खुश है। फसाना ने बताया कि आगे अच्छी प्राप्त कर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में जाना चाहती है। इनके पिता मो. मोबिन अपनी पुत्री की इस सफलता से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे खेती किसान छोड़ शिक्षा से जुड़े, ऊंचाई पर पहुंचे, गांव, जिले का नाम रोशन करे यही उनका प्रयास है। उनकी माता ने बताया कि बेटियां आगे बढ़े यही उनकी सोच है। वही गांव के लोग भी इस सफलता पर खुश है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो.कमालुद्दीन, मो. जाहिर, औराही पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ डा. चुन्ना, मुनीम अख़्तर आदि ने इस सफलता पर काफी प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियां