
सिवान: भाजपा कार्यालय गोराड़ी में एक शोक सभा का आयोजन मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया । शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वरीय भाजपा नेता सिकंदर सिंह ने कहा कि बिहार में जब से राजद-जदयू गठबंधन की सरकार बनी है , तब से जंगलराज पार्ट 2 दिखाई दे रहा है । इस सरकार में हत्या , लूट , चोरी , अपहरण जैसे जघन्य अपराध दिनों दिन बढ़ रहा है । इस सरकार में अपराधी काफी चर्मोत्कर्ष पर बेलगाम हो गए है । जिसकी कोई सीमा नही है । सिंह ने कहा कि आरा में कतिरा स्थित आवास पर नासरीगंज प्रखंड के ग्राम अगनी निवासी प्रो० महेन्द्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी प्रो० पुष्पा सिंह की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी ।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर महेंद्र सिंह भाजपा से काराकाट विधानसभा से चुनाव भी लड़े थे । साथ ही भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे । बताया कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बहुत ही मिलनसार व मृर्दुभाषि व्यक्ति थे । भाजपा नेता बलिराम मिश्रा ने कहा कि उन दोनों प्रो० दंपती की हत्या से काफी मर्माहत हूं और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं । भाजपा नेता सह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि सरकार घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच कराए एवं अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और अपराध पर अंकुश लगे । अन्यथा हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होकर सड़क पर उतरने में विवश होना पड़ेगा । शोक सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि इस हत्या की जांच सीबीआई से कराए ।